मेरे वैष्णव समाज की युवा पीढ़ी को मैं यह संदेश देना चाहता हूँ , अगर आप दिल से साफ़ है और पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाते है तो दुनिया में आप कुछ भी हांसिल कर सकते हैं। साथ ही इंसान कितना भी बड़ा या बड़े पद पर चला जाये उसे अपने समाज और भाईचारे को कभी भूलना नहीं चाहिए क्योंकि सुख दुख में हमेंशा समाज ही काम आता है। सौरभ स्वामी
(IAS Officer) Haryana